कोरोना वायरस के तेलंगाना में 10 नए मामले सामने, राज्य में कुल 59 संक्रमित

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक भारत में 700 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं तेलंगाना में आज 10 मामले सामने आए हैं। अब तेलंगाना में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 59 हो गई है। यह खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बताया है।

बता दें कि तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और भारत के टॉप 4 राज्यों में तेलंगाना भी शामिल हो चुका है। सबसे ज्यादा केरला में 176 फिर महाराष्ट्र में 156 कर्नाटका में 64 और तेलंगाना में 59 मामले कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं।

भारत सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया है और लोगों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने घरों में ही रहे। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जरूरत का सामान लोगों को मिलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button