असम में तबलीगी जमात से जुड़े धुबरी का एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव, राज्य में 30 संक्रमित

चीन के वुहान से पहला कोरोनावायरस दुनिया भर के ज्यादातर सभी देशों में फैल चुका है। भारत में भी यह वायरस तबाही मचा रहा है। इस घातक वायरस की वजह से भारत में अब तक 300 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में 1154 कोरोनावायरस संक्रमित लोग हैं। इनमें से आधे से ज्यादा तबलीगी जमात के लोग हैं। वहीं अब असम के स्वास्थ्य मंत्री एच.बी. सरमा ने बताया कि

‘निजामुद्दीन मरकज़’ में ‘तबलीगी जमात’ से जुड़े धुबरी के एक व्यक्ति का #COVID19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। असम में #COVID रोगियों की कुल संख्या अब 30 हो गई है।

तबलीगी जमात के लोगों में तेजी से कोरोनावायरस फैल रहा है। इन सभी लोगों से सरकार द्वारा अपील की गई है कि वह खुद ही अपना चेकअप कराएं। हर राज्य में तबलीगी जमात के लोगों पर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और बहुत से राज्यों में तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। वहीं अब असम में भी तबलीगी जमात से जुड़े धुबरी के एक व्यक्ति का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

Related Articles

Back to top button