स्टिंग ऑपरेशन में फंसे हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार पर ककड़ी से साधा निशाना!

विधायकों की खरीद फरोख्त के स्टिंग को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है |

हरीश रावत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यदि बिना किसी अपराध के मुझे सीबीआई की जांच का मोहरा बनाया जा सकता है, तो ककड़ी का जखीरा मेरे पास पकड़ा ही जाएगा | दरअसल, हरीश रावत ने देहरादून में पहाड़ी ककड़ी पार्टी का आयोजन किया है |

मैं, ककड़ियों के एक बड़े जखीरे के साथ, जिसमें पीली ककड़ियां ज्यादा हैं, देहरादून पहुंच गया हूं | डर इस बात का है, कहीं त्रिवेन्द्र सिंह सरकार मुझे जखीरेबाज घोषित कर, मेरे ऊपर मुकदमा दायर न कर दें |

नैनीताल हाई कोर्ट ने मामले को अलग पीठ के पास भेज दिया है

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने नैनीताल हाई कोर्ट को सीलबंद कवर में अपनी प्रारंभिक जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है | वहीं मामले की सुनवाई कर रही नैनीताल हाई कोर्ट ने मामले को अलग पीठ के पास भेज दिया है |

ये है पूरा मामला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का आरोप है | साल 2016 में एक निजी समाचार चैनल ने हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन भी किया था | इसके बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार गिर गई और सरकार गिरने के बाद राज्यपाल की संस्तुति से हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की थी |

सीबीआई ने विधायक खरीद-फरोख्त मामले में पिछले दिनों नैनीताल हाई कोर्ट में मॉडिफिकेशन एप्लीकेशन दायर की गई, जिसमें कहा गया कि इस मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है | अब इस मामले में हरीश रावत की गिरफ्तारी करना चाहती है |

हाई कोर्ट ने सीबीआई की एप्लीकेशन स्वीकार कर ली है जिसके बाद यह साफ हो गया है कि रावत पर गिरफ्तारी की गाज कभी भी गिर सकती है | हाल ही में हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस के हम बालिका वधू हैं और अगर मेरे जेल जाने से कांग्रेस का फायदा होता है तो हमें हथकड़ी लगाकर जेल ले जाया जाए |

Related Articles

Back to top button