सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर किसानों के बीच पहुंचे मनोज यादव, जाना उनका दर्द

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के युवा क्रांति कहे जाने वाले नेता मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लाया गये किसान विरोधी काले कानून के बारे में गांव गांव किसान भाइयों को अवगत कराने के लिए अभी रात से ही डेरा डाला है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कल विधानसभा 324 सहजनवाॅ में किसानों के बीच में वह और उनकी पूरी टीम हर बूथ हर गांव पर किसान भाइयों से वार्तालाप के लिए रहेगी मुस्तैद।

मनोज यादव ने कहा कि भाजपा के इस किसान विरोधी काले कानून के बारे में हम समाजवादी किसानों को गांव-गांव घर-घर तक बताएंगे और भाजपा सरकार किसानों के साथ जो अन्याय कर रही है नौजवानों बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है छात्रों के साथ अन्याय कर रही है यह सिर्फ दो कारपोरेट घरानों के व्यापारियों के इशारों पर कर रही हैं, उन्होने कहा कि — अडानी अंबानी की जागीर नहीं ? यह हिंदुस्तान हमारा है — हम किसान भाई नौजवान भाई बेरोजगार भाई मजदूर भाई जन जन का भारत है, कारपोरेट घराने के व्यापारियों के जेबे भरने के लिए यह काला कानून लाया गया है , जिसे हम हिंदुस्तानी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button