मैं डरा हुआ नहीं हूं, वो मुझे छू नहीं सकते हैं, मुझे गोली मार सकते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक लंबी प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जिसमें उन्होंने कृषि क़ानूनों से लेकर मोदी सरकार की चीन नीति और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक सब पर अपनी टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने एक बार ख़ुद को किसानों का हमदर्द बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानून से कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे कृषि सेक्टर को दो-तीन पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है.

उन्होंने कहा कि दूसरे क्षेत्रों में बस कुछ ही लोगों का क़ब्ज़ा होता जा रहा है जो प्रधानमंत्री के क़रीबी लोग हैं.

इस दौरान राहुल गांधी ने ‘खेती का ख़ून’ नाम से एक बुकलेट भी जारी की.

कांग्रेस के इस बुकलेट पर बीजेपी ने जवाबी हमला किया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “आप खेती का ख़ून की बात करते हैं लेकिन बंटवारे के समय हुए ख़ून-ख़राबे का क्या? तीन हज़ार सिखों को 1984 में दिल्ली में ज़िंदा जला दिया गया. क्या वो ख़ून-ख़राबा नहीं था? कांग्रेस के राज में लाखों किसानों ने जान दी, क्या उनके शरीर में ख़ून नहीं था?”

इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि वो किसी से नहीं डरते और वो मुझे गोली मार सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते.

मुझे गोली मार सकते हैं, छू नहीं सकते’

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान नड्डा के हर मुद्दे का बारी-बारी से जवाब दिया.

नड्डा के एक बयान पर राहुल गांधी ने कहा, “किसान सच्चाई जानते हैं. सभी किसानों को पता है राहुल गांधी क्या करता है. नड्डा भी भट्टा परसौल में नहीं थे. मेरा चरित्र बिल्कुल पाक-साफ़ है, मैं डरा हुआ नहीं हूं, वो मुझे नहीं छू सकते हैं, वो मुझे गोली मार सकते हैं.”

Related Articles

Back to top button