पाकिस्तान का नापाक पैंतरा-ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होते ही आतंकी मसूद अज़हर को किया अंडरग्राउंड

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और ग्लोबल टेररिस्ट घोषित मसूद अज़हर को पाकिस्तान ने अंडरग्राउंड कर दिया है | जानकारी के मुताबिक मसूद अजहर को बहावलपुर के उसके घर से हटाकर इस्लामाबाद में कहीं सुरक्षित ठिकाने पर रखा गया है | पाकिस्तान को डर है कि वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद मसूद की जान को खतरा है | मसूद अज़हर ने ही पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ली थी। मसूद का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है।

इस बीच मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी सामने आई है | पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के पुराने प्रस्तावों में तकनीकी मानदंडों का अभाव था | वे पाकिस्तान को बदनाम करने और कश्मीर में आंदोलन को खत्म करने के उद्देश्य से लाए गए थे। इसीलिए उन्हें पाकिस्तान द्वारा खारिज कर दिया गया था | उन प्रस्तावों में राजनीतिक एजेंडा भी शामिल था |

मसूद अजहर की तरह ही पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम को भी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होते ही अंडरग्राउंड कर चुका है।

Related Articles

Back to top button