टोटे टोटे हो गया….

मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी ने अपना उमीदवार घोषित किया है..

इनको ये टिकट उदित राज की जगह पर मिला है….

बेहद गरीब दलित परिवार में जन्में सिंगर हंसराज हंस सालों के संघर्ष के बाद गायकी की दुनिया में अपना नाम कमाया है….

पद्मश्री राजगायक हंसराज हंस ने वर्ष10 दिसंबर 2016 में भाजपा ज्वाइन की थी….

सूफी गायकी की दुनिया में अलग छाप छोड़ने वाले हंस राज हंस ने अपनी राजनीती पारी वर्ष 2009 में शिरोमणी अकाली दल (SAD) से शुरू की थी….

वह पंजाब की जालंधर सीट से चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था….इसके बाद उऩ्होंने 2014 को अकाली दल का दामन छोड़कर फरवरी 2016 में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था….

निधि राजेंद्र कौशिक..

 

Related Articles

Back to top button