जल्द ही लॉन्च होगा Xiaomi Mi 11 Ultra, भारत में क्या है इसकी क़ीमत

कम दाम में अगर अच्छे फ़ोन की बात करें तो सबसे पहला नाम MI का याद आता है. कम दाम में हर सुविधा के साथ MI एक मात्र ऐसा स्मार्ट फ़ोन है जो हर वर्ग का आदमी खरीद सकता है. चीन की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Xiaomi जल्द ही अपना नया Mi 11 Ultra लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि ये फोन भारत में कंपनी का सबसे बेहतरीन और सबसे महंगा फोन होगा. वहीं इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत समेत कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. तो चलिए जानते हैं शाओमी के इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं और इसे कितनी कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा.

क्या है क़ीमत ?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक की मानें तो Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में 70, 000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कीमत के मामले में भारत में इस फोन का ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. ये दोनों ही कंपनियां भारत में महंगे स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं. हाल ही में लांच हुआ mi 10i भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है.

क्या है स्पेसिफिकेशंस ?
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

 

Related Articles

Back to top button