दिल्ली एनसीआर को ज़हरीली हवा से मिलेगी मुक्ति, जानिए तरीका

  • अब गुरूग्राम सहित दिल्ली एनसीआर की जहरीली हवा से मिलेगी मुक्ति
  • गुरूग्राम में रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एनवायरमेंट का आयोजन
  • दिल्ली एनसीआर के सभी निगम और जिलों के अधिकारी हुए शामिल
  • एनवायरमेंट को बेहतर करने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन
  • दो दिवसीय कॉन्फ्रेस मे कल एनजीटी के चैयरमेन भी लेगे हिस्सा
  • दूसरे राज्यो और देशों के एक्सपर्ट देगे दिल्ली एनसीआर के अधिकारियो को गुर
  • बढते पोल्यूशन और दूसरी समस्याओ से निपटने के लिए अधिकारियो को नये गुर

 

 

राजधानी दिल्ली – गुरूग्राम सहित पूरे एनसीआर की आबों – हवा लगातार बिगडती जा रही हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से दो दिवसीय रीजनल कॉन्फ्रेंस एनवायरमेंट का आयोजन किया गया | इस कॉन्फ्रेस में दिल्ली के तमाम नगर निगम और जिलों सहित यूपी और हरियाणा के उन जिलों के तमाम अधिकारियों को शामिल किया हैं, जो दिल्ली से सटे हुए हैं | जिनमें फरीदाबाद और सोनीपत भी शामिल हैं | इस कान्फ्रेंस के माध्यम से कचरा प्रबंधन , पोल्यूशन , वेस्ट वॉटर और ऐसे तमाम विषयों पर सेमिनार रखे गए है | जिनसे दिल्ली एनसीआर के एनवायरमेंट को बेहतर और शुद्द किया जा सके | ये कॉन्फ्रेस दो दिन चलेगी जिसमें कल एनजीटी के चैयरमेन , आर्दश कुमार गोयल भी कल शिरकत करेगे कि कैसे गुरूग्राम सहित के इन वायरमेंट को बेहतर किया जा सकता हैं |

गुरूग्राम में चल रही है इन कॉन्फेस में पोल्यूशन विभाग , जल बोर्ड , कचरा प्रबंधन , नगरपालिका और ऐसे तमाम विभाग के अधिकारियो को शामिल किया गया है जिनकी वजह से एनसीआर का पोल्यूशन और एनवायरमेंट खतरे के ऊपर चला जाता हैं और क्यो एनसीआर के लोगों को हर साल पोल्यूशन से दो चार होना पडता हैं और कैसे इसे रोका जा सकता हैं | इसको लेकर गुजरात , दिल्ली , सूरत , मुंबई सहित कई देशों के एक्सपर्ट बुलाये गए हैं | जो कई सेशन के जरिए इन अधिकारियों और विभाग के अध्यक्षों को एनवायरमेंट का पाठ पढायेगे |

बहराल गुरूग्राम में चल रही हैं ये रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एनवायरमेंट कितनी कामयाब रहती या फिर इसका कितना फायदा एनसीआर वासियों को मिलेगा ये तो वक्त ही बतायेगा लेकिन हरियाणा सरकार की ये पहल काफी सहरानीय हैं |

Related Articles

Back to top button