मार्च में थोक मुद्रास्फीति 7.39 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली  ईंधन और आधारभूत धातुओं के दामों में तेज वृद्धि होने के कारण मार्च 2021 में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर 7.39 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 4.17 प्रतिशत रहा था।

सरकार के बृहस्पतिवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मार्च 2020 में थोक मूल्य थोक मुद्रास्फीति की दर 0.42 प्रतिशत रही थी। इसी माह में खाद्य पदार्थों की थोक मुद्रास्फीति की दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई है। फरवरी 2021 में यह आंकड़ा 3.31 प्रतिशत था।

आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में कच्चे तेल के दामों में 73.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह पेट्रोल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में 32.15 प्रतिशत की तेजी आई है। खनिज पदार्थों के दाम 10.20 प्रतिशत बढ़े हैं। इसके अलावा रसोई गैस – एलपीजी की कीमत 10.30 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमत 18.480 प्रतिशत बढ़ी है। हाई स्पीड डीजल के दामों में 18.27 प्रतिशत की कमी आई है।

खाद्य पदार्थों में धान की कीमतें 1.38 प्रतिशत, दाल दलहन 13.14 प्रतिशत, फल 16.33 प्रतिशत, दूध 2.65 प्रतिशत तथा मांस, मछली और अंडा 5.38 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि मोटे अनाज के दाम 1.38 प्रतिशत, गेहूं 7.80 प्रतिशत , सब्जी 5.19 प्रतिशत, आलू 33.10 प्रतिशत नीचे आए हैं।

Related Articles

Back to top button