विधानसभा मे उठा कटिहार के मेयर की हत्या का मामला

पटना, बिहार विधानसभा मानसून के पांचवे दिन शुक्रवार को कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या का मामला गूंजता रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा माले के विधायक महबूब आलम ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा।

महबूब आलम ने कहा कि कटिहार में मेयर की हत्या कर दी गई। सरकार सुशासन के दावे करती है लेकिन जिस तरह मेयर की हत्या की गई है, उसके बाद यह साबित हो गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है।भाकपा माले ने इस मामले पर सदन में काफी देर तक शोर-शराबा किया लेकिन राजद इस मामले पर चुप रही।

भाकपा माले के प्रदर्शन के दौरान राजद के विधायक ललित यादव ने सीएजी रिपोर्ट का मामला उठाया। ललित यादव ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता से जुड़ी कई जानकारियां उजागर हुई है। इससे साफ है कि बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से काम नहीं कर रही। उन्होंने सरकार से इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को लोक लेखा समिति के अंदर बताते हुए ललित यादव को बैठने को कहा।

Related Articles

Back to top button