US Elections 2020 : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका में मतदान शुरू, न्यू हैंपशायर में पड़ा पहला वोट

अमेरिका में मतदान शुरू हो चुका है। पहला वोट न्यू हैंपशायर के डिक्सविले नॉच इलाके में डाला गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा फेडरल और स्टेट लेजिस्लेटिव असेंबली के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। अमेरिका में मतदान के समय हिंसा की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते व्हाइट हाउस, प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मतदान से पहले ही अहम सरकारी प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। सीक्रेट सर्विस (खुफिया सेवा) ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है। इसके बाद राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों तरफ एक अस्थाई ऊंची दीवार खड़ी की गई है। चुनाव की पूर्व संध्या पर, हिंसा की आशंका के मद्देनजर, कामगार प्रमुख दुकानों और स्टोरों पर सुरक्षा के लिए लकड़ी के फ्रेम लगाते दिखे। यह स्थिति न्यूयॉर्क से लेकर बोस्टन और ह्यूस्टन से लेकर वाशिंगटन एवं शिकागो तक देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button