गोरखपुर दौरे पर CM योगी, 100 करोड़ से भी अधिक योजनाओ का करेंगे शिलान्यास.

गोरखपुर दौरे पर CM योगी, युवाओ के लिए बड़ी खबर 10,000 नौकरियों की मिलेगी सौगात.

गोरखपुर दौरे पर CM योगी, 100 करोड़ से भी अधिक योजनाओ का करेंगे शिलान्यास.

गोरखपुर दौरे पर CM योगी, युवाओ के लिए बड़ी खबर 10,000 नौकरियों की मिलेगी सौगात.

UP के CM योगी गोरखपुर दौरे पर है, बुधवार यानी आज गोरखपुर को रोजगार और विकास का बड़ा तौहफ़ा मिलेगा. CM योगी नगर निगम की 122.29 करोड़ की विकास परियोजनाओ का शीलंयास करेंगे.

CM योगी आदित्यनाथ ने (MMMU) यानी मदन मोहन मालवीय प्रोघौनिकी विश्वविद्यालय मे आयोजित रोजगार मेले मे 10,000 युवाओ को कार्यक्रम के दौरान ही नौकरी देने की तैयारी की गयी है.

एमएमएमयूटी के इस आयोजित मेले मे देश की कई बड़ी और जानीमानी कंपनिया शामिल होती है. इसमे अडानी, ओला, ओपो समेत और भी कई बड़ी कंपनी शामिल होती है. CM योगी ने ना ही सिर्फ नौकरी देने का बल्कि कार्यक्रम के दौरान युवाओ को जोइनिंग लेटर देने का भी निर्णय लिया है.

इसके अलावा गोरखपुर के विकास कार्य के लिए CM ने गोरखपुर मे 2 टूरिस्ट बस, 10 इलेक्ट्रिक बस,25 कूढा कलेक्शं वाहन और 2 जटिंग कम सेक्शन मशीन को भी हरि झंडी दिखाने का प्लान है.

वही दूसरी और गाड़ियों की पार्किंग के लिए CM ने जारी किये कुछ नये नियम. हाली मे लखनऊ कानपुर रोड मे लगे कई घण्टो के जाम से नाराजगी जताते हुए, बोले रोड के किनारे कोई भी गाड़ी नही खड़ी होगी. यही नही बल्कि लखनऊ की यातायात व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश भी दिया है.

 

 

Related Articles

Back to top button