इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर किया वार, तो सेना ने पलटवार में कही यह बड़ी बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए आज दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी भी राज्य में सरकार गठन को लेकर किसी भी पार्टियों के बीच समझौता होता नहीं दिख रहा है | आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राजभवन में राज्‍यपाल से मिलकर मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है |

इसके साथ ही फडणवीस ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शिवसेना के नेताओं ने बीजेपी और मोदी जी पर हमला बोला है | साथ ही बीजेपी और शिवसेना के बीच कभी भी सीएम पद को लेकर 50-50 के फॉर्मूले पर निर्णय नहीं हुआ था | मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी से भी इस बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने भी सीएम पर 50-50 फॉर्मूले पर किसी भी तरह के फैसले से इनकार किया |

इसके जवाब में शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉफ्रेंस करके बीजेपी पर पलटवार किया | उन्‍होंने कहा कि उद्धव ठाकरे से 50-50 के फॉर्मूले पर बात हुई थी | वहीं फडणवीस और संजय राउत की कॉफ्रेंस के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमें झूठा ठहराया है | ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी ने ठाकरे परिवार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया |

उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई मुख्य बातें :

 

  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें अमित शाह और उनकी कंपनी पर भरोसा है | यह बात देवेंद्र फडणवीस याद रखें | बीजेपी सरकार बनाए हमें कोई एतराज नहीं है |
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी तो सभी के लिए सारे विकल्‍प खुले हुए हैं | अगर बीजेपी ने आगे भी हमें झूठा कहा तो कोई रिश्‍ता नहीं रखेंगे |
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब सभी के लिए विकल्‍प खुले हैं | झूठा ठहराने वाले लोंगो के साथ हमनें जानबूझकर बात नहीं की | वे कह रहे हैं कि शिवसेना ने हमसे बातचीत नहीं की और एनसीपी से बात करते हैं मिलते हैं | तो क्या हमने सब खुलेआम किया है?
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस ने मुझे झूठा बताया था | हम बीजेपी को अपना दुश्‍मन नहीं मानते | लेकिन, उन्‍हें झूठ नहीं बोलना चाहिए |
  • उद्धव ने कहा कि हम बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगे | इसके साथ ही उद्धव ने दुष्‍यंत चौटाला के एक विवादित बयान का भी जिक्र किया |
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुर्सी किसको क्या बना देती है | हमने फडणवीस के कारण ही बीजेपी से गठबंधन जारी रखा था | उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद हेवी इंडस्ट्री गले में बांध दिया था | हमने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी जी की आलोचना नहीं की | मोदी जी ने मुझे छोटा भाई कहा था |
  • उद्धव ने कहा कि हम दिल्ली नहीं गए थे अमित शाह आए थे | मैंने बाला साहब ठाकरे को वचन दिया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है | मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल की बात हुई थी | भाजपा मीठा बोलकर हमें खत्म करने का प्रयास कर रही है |
  • उद्धव ने कहा कि पहली बार किसी ने कहा कि ठाकरे ने झूठ बोला है | मुझे इस बात का दुख है कि शिवेसना प्रमुख, उनके बेटे पर झूठे होने का आरोप लगाया गया | हम पर कितने भी झूठा होने का आरोप लगाया, फिर भी जनता जानती है कि कौन झूठ बोलता है |
  • उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फडणवीस को जवाब दिया कि हम अपने वादे पर कायम हैं | हमारा गठबंधन उप मुख्‍यमंत्री पद के लिए नहीं था | उद्धव ठाकरे ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने 50-50 फॉर्मूले का वादा किया था |

Related Articles

Back to top button