पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर; घाटी में 12 घंटों में 2 मुठभेड़, 4 आतंकी मारे

पुलवामा। पुलवामा के कंगन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और इसके साथ ही मुठभेड़ समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को कब्जे में लेने के साथ ही उनके हथियारों को भी बरामद कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी। इसके साथ ही शनिवार को मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या चार पहुंच गई है।
बता दें कि इससे पहले सुबह सुरक्षाबलों ने कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मार गिराया था और इन आतंकियों को शुक्रवार की रात को घेर लिया था। ये आतंकी चिनगाम के काला दरंग गांव में छिपे हुए थे। मारे गए आतंकियों में एक कुलगाम जिले के जंगालपोरा का रहने वाला तारिक जबकि दूसरा आतंकी विदेशी था। मुठभेड़ स्थल से एम-4 कारबाइन राइफल भी बरामद हुई थी।
पुलिस के एसओजी, सीआरपीएफ व सेना के संयुक्त दल ने इन आतंकियों को मारे गिराने के लिए अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों को इनके छिपे होने की ठिकाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

Related Articles

Back to top button