करोड़ रुपए का नशीले पदार्थ के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

आज का दिन अमेठी पुलिस के लिए बहुत ही अच्छा रहा क्योंकि एक तरफ जहां पर अमेठी कोतवाली पुलिस के द्वारा रात में मुठभेड़ करते हुए 25000 के इनामी बदमाश आशीष कुमार मिश्र जो अभी 2 दिन पहले सुधीर कुमार श्रीवास्तव को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने का अपराधी था उसको अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम सुंदर एवं उनकी टीम के द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पर दूसरी तरफ जिले की जगदीशपुर थाने की पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता पाई है । दरअसल आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के क्रम में थाना जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे

ये भी पढ़ें-आगरा ताजमहल में बम होने की सूचना देने वाले कॉलर को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

तभी मुखबिर खास की सूचना पर अपनी टीम के साथ दबिश देकर दो अभियुक्तों (सगे भाइयों) को 2 किलो 650 ग्राम आवश्यक तथा 4 किलो 150 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार रात्रि 11:00 बजे कर लिया गिरफ्तार हुए अभियुक्त जोखन सिंह तथा गौतम सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ग्राम मंगौली थाना जगदीशपुर अर्थात दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बरामद अवैध नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए की गई है। दोनों गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है । इस बड़ी कार्यवाही का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए तथा नशा मुक्त अमेठी अभियान को सफल बनाते हुए अवैध मदिरा, स्मैक तथा शस्त्रों का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ और भी तगड़ा शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए सभी थानों को निर्देशित कर दिया गया है तथा टीमों का भी गठन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button