टि्वटर सरकारों, अधिकारियों से संबंध सोशल मीडिया खातों की करेगा पहचान

वॉशिंगटन  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अधिकांश देशों की सरकार और अधिकारियों के ऑनलाइन खातों की पहचान करेगा। टि्वटर ने गुरूवार को जारी बयान में कहा, “ अगस्त 2020 में हमने दो अतिरिक्त श्रेणियों में खातों का विस्तार किया है। पहला प्रमुख सरकारी अधिकारियों के खाते और दूसरा राज्य-संबद्ध मीडिया संस्थाओं से संबंधित खाते। इस प्रारंभिक कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में प्रतिनिधित्व वाले देशों के खाते शामिल है।”

कंपनी अपने बयान में बताया कि टि्वटर 17 फरवरी से जी 7 के देशों में इसका विस्तार करेगा। पिछले वर्ष अगस्त में ट्विटर पहले चरण में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के ऑनलाइन सार्वजनिक खातों की पहचान की थी।

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों चीन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध

अगले सप्ताह दूसरे चरण में कनाडा, क्यूबा, इक्वाडोर, मिस्र, जर्मनी, होंडुरास, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, जापान, सऊदी अरब, सर्बिया, स्पेन, थाईलैंड तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के खातों की पहचान करने का कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button