Tundla Assembly Election : टूंडला में मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी तक हुए मतदान

टूंडला विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे है। कोरोना काल में लोकतंत्र के पर्व को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला जा रही है। सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हो चुका है।

टूंडला विधानसभा क्षेत्र के 558 मतदान केंद्रों पर जनता अपने मताधिकार प्रयोग कर रही है। छह बजे मतदान का रिहर्सल होने के बाद सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। बूथ संख्या 280 समेत तीन जगहों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई है। पीठासीन अधिकारी ने तीनों जगहों पर ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया।

उधर, टूंडला के गांव रूधऊ मुस्तक़िल में विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सूचना पर BDO टूंडला नरेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुटे। थाना नगला सिंघी के गांव घुरुकुआ के ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार किया है। मतदान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button