देश के पहलवानों की लड़ाई अब उत्तर प्रदेश की सियासत का हिस्सा बन गई है, योगी –अखिलेश आमने-सामने!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया के साकेत नगर कॉलोनी पंहुचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेकहाउन्होंनेयोगीआदित्यनाथ क्या बहुत बड़े फिलॉस्फर हैं? क्या वह साइंटिस्ट हैं? क्या आपने उनका बयान विधानसभा में नहीं सुना था 46 में 56, मुख्यमंत्री गिनती नहीं जानते हैं, बहस से भागना चाहते हैं।मुख्यमंत्री कहते हैं कि 100 में से 4 बेरोजगार हैं।अखिलेश ने कहा जो मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं ।

उनके लिए अमेरिका की कंपनी लगाई गई है झूठ को सच कैसे किया जाए इसका सपना देखा रहे हैं। एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना दिखा रहे हैं, जिसे गरीब जनता समझ न सके।कह रहे थे कि गोरखपुर का पानी निकाल देंगे पानी बरसने दो न नाव पर चलना पड़े तो कहना। वही जब देश के पहलवानों के साथ हो रहे अत्याचार के विषय पर अखिलेश यादव से पूछा गया की बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आपकी तारीफ कर रहे हैं तो इस सवाल के जवाब पर बड़ी बात कही अखिलेश यादव ने कहाहमारे लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को हराना जरूरी है।यह बीजेपी के मुख्यमंत्री जी कूड़ा इन्वेस्टमेंट पर लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं।सवाल आपको पूछना चाहिए कि लखनऊ की टीम छापा मार रही दिल्ली में और दिल्ली वाले छापा मार रहे हैं ।मुझे तो यह लग रहा है कि डबल इंजन की सरकार इंजन-इंजन खेल रही है दोनों सरकार आपस मे एक दूसरे से टकरा रही हैं।

Related Articles

Back to top button