सज़ायाफ्ता आतंकी जलीस अंसारी लापता, पैरोल पर था बाहर

सिलसिलेवार बम धमाकों के मामलों में सजा काट रहा आतंकी डॉ. जलीस अंसारी गुरुवार सुबह से फरार है। आतंकी जलीस अंसारी मुंबई से लापता हुआ है। बता दें कि जलीस अंसारी पर 50 से ज्यादा सीरियल बम धमाके करने का आरोप है। देशभर में सिलसिलेवार बम धमाके करने के मामले में दोषी जलीस अजमेर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। हालाँकि पिछले महीने से वह पैरोल पर बाहर था।

दरअसल, शुक्रवार को आतंकी जलीस अंसारी की पैरोल अवधि खत्म हो रही है। यानि शुक्रवार सुबह जलीस अंसारी को वापिस अजमेर जेल पहुंचना था। लेकिन अंसारी उससे ठीक एक दिन पहले, गुरुवार सुबह 5 बजे से लापता है। अंसारी के लापता होने की खबर मिलते ही मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। सूचना के बाद से ही महाराष्ट्र एटीएस, मुंबई क्राइम ब्रांच सहित सभी अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और उसकी खोज-पड़ताल में लगी हैं। गुरुवार को अंसारी की तलाश में कई जगह छापेमारी करने के बाद भी अंसारी का कोई पता नहीं चल पाया है। बता दें कि आतंकी डॉ जलीस अंसारी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का हिस्सा था।

Related Articles

Back to top button