शिक्षक भर्ती: प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वरुण ने पूछा- आपके बच्चे…

वरुण गाँधी- रिक्तियां हैं तो भर्तियां क्यों नहीं

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सभी पार्टियों ने विपक्ष पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को 69,000 सहायक शिक्षकों के मामले में घेरा जा रहा है। बीजेपी के बागी सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला पकड़ रहा तूल

विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष एक न  एक मुद्दे को लेकर उन पर वार कर रहा है।  यूपी टेट पेपर लीक मामला सुर्ख़ियों में हैं ही उसके बाद उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगाकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राजधानी लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च भी निकाले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

सरकार की इस हरकत के बाद रविवार को सांसद वरुण गांधी ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर अपनी सरकार पर ही सवाल उठाए। सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा – ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??… आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं??’

बता दें वरुण गांधी से पहले बीते शनिवार को इस घटना के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश ने वीडियो ट्वीट करके  लिखा- ‘भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा’

उधर, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- ‘यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरंत सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह मांग है।’

जानिए पूरा मामला

दरअसल, प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 37 हजार अध्यापकों के पदों को भरने के लिए 69000 अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। सैकड़ों की संख्या में यह अभ्यर्थी पिछले 5 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर NCERT कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थी कैंडल मार्च के साथ 1090 चौराहे से CM आवास की ओर बढ़ने लगे। तभी लोहिया पथ पर जियामऊ मोड़ के पास ही पुलिस ने इन्हें रोका लाठीचार्ज कर दिया।

ये भी पढ़ें:

रामदास आठवले ने सपा को लेकर किया दावा, बताया अखिलेश को कितनी मिलेगी सीट

Related Articles

Back to top button