सोनली फॉगट वाले करलीज़ रेस्टोरेंट गिराने पे लगाई SC ने रोक।

सोनली फॉगट के मर्डर से संबंधित करलीज़ रेस्टोरेंट गिरने की हो रही तयारी को रोक गया। इस रेस्टोरेंट में बीजेपी की नेता सोनाली फॉगत को ड्रग्स दिए गए थे

सोनली फॉगट के मर्डर से संबंधित करलीज़ रेस्टोरेंट गिरने की हो रही तयारी को रोक गया। इस रेस्टोरेंट में बीजेपी की नेता सोनाली फॉगत को ड्रग्स दिए गए थे और इसी रेस्टोरेंट में उनकी मौत हुई थी। रेस्टोरान्त को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट  ने लगाई रोक। अब इस मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी।

इस करलीज़ रेस्टोरेंट को पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के चलते नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) गिराने का आदेश दिया था उनका मानना था की ये रेस्टोरेंट नो डेवलपमेंट ज़ोन में बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट के खिलाफ पहले भी कई बार अथॉरिटीस को शिकायत की गई थी। इस रेस्टोरेंट का न सिर्फ अवेध निर्माण था बल्कि यहा पे अवेध गतिविधियों की भी जानकारी पहले भी गोवा पुलिस को मिल चुकी है।

2016 में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) और गोवा की अथॉरिटीस को एक एनजीओ ने शिकायत की थी की नो डेवलपमेंट ज़ोन में आवेध निर्माण किया गया है।

Related Articles

Back to top button