भयंकर सड़क हादसों में इतने लोगों की मौत, कई घायल

शिमला,  हिमाचल प्रदेश में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो शिक्षकों सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए है। ये हादसे शिमला और चंबा जिले में हुआ है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि प्रदेश के जिला चंबा में चुराह के कुडथला शिरी मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगो की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये।

घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देर रात वीरवार को एक कार कुड़थला से शिरी जा रही थी।

ये भी पढ़ें-जालंधर में 19638 नये मतदाता सूची में शामिल, जानें किसकी कितनी है संख्या

कार में छह लोग सवार थे।

यह सभी एक की गांव के बताए जा रहे है।

रात करीब 9 बजे जब कार शिरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,

जिसमें से एक जेबीटी शिक्षक था, वहीं चार व्यक्ति घायल हो गए हैं।

एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
इसके इलावा जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत छैला में एक सैंट्रो कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। कार में दो ही सवार थे।

पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रांजय (24) निवासी नेरवा और मनोज (25) निवासी फागू के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच में चल रही है।

Related Articles

Back to top button