राहुल गाँधी पे स्मृति रानी का पलट वार

Lok Sabha Monsoon session 2023:- आज 12 बजे राहुल गाँधी आते ही मणिपुर हिंसा में कहे

मै वहाँ  गया लेकिन मोदी जी नहीं गए क्योंकि उन्हें चिंता ही नही थी और मोदी जी पे सीधा निशाना साधते हुए राहुल गाँधी कहते है मैं मणिपुर गया था और वहाँ के रिलीफ कैंप के महिलाओं से बात की उनकी हमदर्दी बाटी।

फिर स्मृति रानी ने सीधा निशाना साधते हुए राहुल गाँधी पे बोलै मोदी सरकार आते ही सबसे पहले 370 को हटाया जिससे रोज कश्मीर में होने वाले हादसे पे रोक लगा और कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पे कभी नहीं छेड़ा गया।

और फिर स्मृति रानी ने बोला की 2005 सर्वे के अनुसार खुले में शौच करने से कई महिलाओ के साथ रपे होता था लेकिन इस्पे कभी कॉंग्रेस्स सरकार ने कभी ध्यांन नहीं दिया लेकिन मोदी सरकार आते ही इस पे गंभीरता से सोचा और 10 मिलियन सौचालय का निर्माण कराया गया और साथ ही साथ नल जल योजनाओ से गरीबो के घर में पानी तक भी पहुंचाया गया।

अगर देश हमारा है तो सेवा भी हमारी होगी।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज