शिवसेना कोटे के मंत्री ने दिया इस्तीफा, कही आदित्य ठाकरे के बारे में यह बड़ी बात

शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया हैं | इस इस्तीफे के बाद जब अरविंद सावंत से आदित्य ठाकरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले से तो इस पर बात करने से मना कर दिया | इसके बाद उन्होंने कहा कि “अगर किसी को भी आदित्य ठाकरे कि क्षमता पर संदेह हैं तो जाकर यूट्यूब देखिये |”

जैसा की सब जानते हैं की आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठ रही थी | महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठने लग गई थी | और अब जब बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पा रही हैं | साथ ही शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन लगभग टूट गया हैं तो अब शिवसेना एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती हैं | ऐसे में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है | लेकिन कई सवाल ये भी उठ रहे हैं की क्या आदित्य ठाकरे अभी मुख्यमंत्री बनने लायक हैं या नहीं ?

वाहन महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच 30 साल पुराना गठबंधन टूटने की कगार पर है | मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं | सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की शर्तों को मानते हुए केंद्र में बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है |

शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया गया था | शिवसेना और बीजेपी दोनों आश्वस्त थे | अब इस फॉर्मूले को नकारना शिवसेना के लिए गंभीर खतरा है | महाराष्ट्र में बीजेपी ने झूठ का माहौल बना रखा है | शिवसेना हमेशा सच्चाई के पक्ष में रही है | ऐसे में इतने झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में क्यों रहें? और इसीलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं |

Related Articles

Back to top button