विदेशी कंपनी के स्वदेशी टैब पर पढ़ा गया आत्मनिर्भर भारत का बजट, जानिए कौन से टैब पर पढ़ा गया बजट

भारत के संसद में आज डिजिटल बजट भारत का पेश हो गया है या डिजिटल बजट एक tab के जरिए पेश किया जा रहा है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज डिजिटल बजट का शुरुआत कर चुकी है मगर जिस tab पर आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल भारत का बजट पढ़ा जा रहा है वो tab विदेशी कंपनी का स्वदेशी है।

भारत सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, जैसे कई योजनाओं का शुरुआत किया और जोश भरने के लिए नारा भी दिया मगर इन योजनाओं ने और इन नारों ने अभी तक भारत को कोई स्वदेशी tab पूरी तरह नहीं दिया है,

ये भी पढ़ें-बजट 2021: आम बजट में उत्तर प्रदेश को मिल सकती हैं कई सौगातें, जानें सबकुछ

यही कारण है कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विदेशी कंपनी का स्वदेशी tab पर भारत का आर्थिक बजट पढ़ना पढ़ रहा है और इसको डिजिटल बजट भी कहा जा रहा है, अब देखना यह होगा कि इस डिजिटल बजट से क्या आने वाले बजट में भारत का कोई स्वदेशी टैब मार्केट में आता है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी, फिलहाल भारत का डिजिटल बजट स्वदेशी tab पर आ चुका है और यह स्वदेशी tab विदेशी कंपनी का बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button