महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री इतने प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली  वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ने फरवरी 2021 में 15391 यात्री वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 10938 वाहनों की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।कंपनी ने आज यहां बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में कुल 32,476 यात्री और अन्य वाहनों की बिक्री हुईं थी जबकि फरवरी 2021 में वाहन बिक्री घटकर 28,777 रही। महिंद्रा की हालांकि फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में 15,380 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले वर्ष फरवरी में बेचे गए 10,675 वाहनों की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है ।
वही इसके अलावा कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में 15,391 यूटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री की जो पिछले वर्ष फरवरी के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक हैं।

ये भी पढ़ें-यूपी में पुलिस कमिश्नरेट के लिए नया कानून, जानिए क्या

कंपनी के ऑटोमेटिव डिवीज़न के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष विजय नाकड़ा ने कहा, “हमने इस वर्ष फरवरी में पिछली वर्ष फरवरी के मुकाबले यूटिलिटी वाहनों में 44 प्रतिशत की बिक्री दर्ज की है। हमारी एसयूवी और भारी वाहनों की मांग अभी भी जारी है। छोटे वाहनों की बिक्री वर्तमान में वैश्विक परेशानी है और यह आने वाले तीन-चार महीने तक ऐसे ही रहेगी। हम आने वाले समय में स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहेंगे और अपने सप्लायरो के साथ काम करते रहेंगे ताकि सप्लाई रिस्क को कम किया जा सके।”

Related Articles

Back to top button