रोहतक : किसान विरोधी कानून के खिलाफ युवा क्लब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फुंका पुतला

कृषि संबंधी तीन कानून के खिलाफ सांपला के बेरी चौक पर राठी खाप के युवा क्लब द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर, डीप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर अमित फौजी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों पर जबरदस्ती तीन कृषि कानून थोंपे जा रहे हैं, जिसकी किसानों को कोई आवश्यकता नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार ने यह कानून सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किए है। यह बिल पूरी तरह से जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से किसान इन काले कानूनों को रद्द करने की मांग पर सडक़ों पर आंदोलन करने पर मजबूर है, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है, जिसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेगे। इस अवसर पर आशिष, अभिशेषक, सौरभ, रमेश प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button