U.P : गाजीपुर बॉर्डर एक्शन पर मुजफ्फरनगर में रिएक्शन

तीन कृषि बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर भारी फोर्स इकट्ठा होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ कि यहां से सरकार किसानों को जबरन उठाना चाहती है जिसका रिएक्शन सीधा मुजफ्फरनगर में देखने को मिला जहां भाकियू नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के सभी थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ.

वहीं धरने प्रदर्शन शुरू होने से पहले पुलिस विभाग में भारी अलर्ट किया गया जिसके चलते सभी थानों के मुख्य द्वारों को बैरिकेडिंग लगाकर सील किया गया था कि किसान थानों में जबरन घुसने पाएं वही देखते ही देखते पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के घरों पर चक्कर लगाते नजर आए कहा गया कि किसानों का मन टटोला जा रहा है कि आखिर किसानों की आगे की रणनीति क्या होगी लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर अगर कोई भी आंदोलन को जबरन खत्म करने की रणनीति सरकार द्वारा बनाई गई तो किसानों का साफ तौर पर कहना है कि इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में तो भुगतना पड़ेगा ही बल्कि वर्तमान में यह आंदोलन मुजफ्फरनगर में एक बड़ा रूप ले सकता है जहां एक और भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू अहलावत गाजीपुर बॉर्डर से आने वाले दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लटियाल के आव्हान पर सिसौली में किसानों की पंचायत बुलाई गई अब आगे की रणनीति भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में तय होगी

Related Articles

Back to top button