राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा: एक नहीं.. दो हथियारों से की हत्या, सोनम को कत्ल की जगह..

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में लगातार चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अब तक की पुलिस जांच से यह साफ हो गया है कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं थी, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी जिसमें न सिर्फ दो घातक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, बल्कि सोनम की मौजूदगी में ही राजा को मौत के घाट उतारा गया। इस पूरे घटनाक्रम की परतें अब खुलने लगी हैं।

हत्या में दो हथियारों का इस्तेमाल, एक बरामद, दूसरा लापता

पुलिस ने जांच के दौरान यह पुष्टि की है कि राजा रघुवंशी की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो धारदार हथियारों – ‘दाओ’ का इस्तेमाल किया गया। इनमें से एक नारंगी रंग का हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अगर आज ही वह हथियार नहीं मिला तो अन्य टीम को सर्च ऑपरेशन में लगाया जाएगा।

घटनास्थल पर रीक्रिएशन: आरोपियों ने कबूला गुनाह

एसआईटी टीम ने सभी आरोपियों को लेकर हत्या के स्थान पर सीन को रीक्रिएट किया। इस दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रीक्रिएशन के दौरान सोनम ने भी माना कि राजा की हत्या उसके सामने हुई थी। इस स्वीकारोक्ति के बाद सोनम ने अपना एक फोन तोड़कर फेंक दिया था, जबकि दूसरा फोन लेकर इंदौर वापस लौट गई थी।

पहला हमला विशाल ने किया, सोनम के चिल्लाने पर भागे आरोपी

जांच में सामने आया कि हत्या की शुरुआत विशाल द्वारा किए गए पहले वार से हुई थी, जिससे राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनम यह देखकर चिल्लाई और वहां से पीछे हट गई। लेकिन तब तक आरोपियों ने बारी-बारी से तीन वार कर दिए थे, जिनमें से हर एक ने एक वार किया।

हत्या से पहले सोनम ने दिया था इशारा

पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले सोनम ने ही पार्किंग में खड़े होकर आरोपियों को इशारा दिया था। राजा के दाएं और बाएं दोनों आरोपी खड़े थे और सोनम की संकेत का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही इशारा मिला, हत्या को अंजाम दे दिया गया।

हत्या के बाद शव को खाई में फेंका, वहीं फेंका गया दूसरा हथियार

पुलिस टीम के मुताबिक, हत्या के बाद राजा के शव को एक खाई में फेंक दिया गया, और दूसरा दाओ भी वहीं पर फेंका गया। फिलहाल पुलिस उस इलाके में हथियार की तलाश में जुटी है।

फाइनेंशियल और लव ट्रायंगल एंगल की भी जांच

पुलिस सिर्फ प्रेम प्रसंग के एंगल पर ही नहीं, बल्कि फाइनेंशियल पहलुओं की भी जांच कर रही है। इसके लिए शिलांग पुलिस इंदौर में मौजूद है और वहां किराए पर लिए गए कमरे की भी छानबीन कर रही है। एसपी विवेक का कहना है कि इस केस में अभी कई और एंगल हैं, जिनकी जांच की जानी बाकी है।

परिवार से होगी पूछताछ, जल्द सुलझ सकता है पूरा मामला

अब पुलिस सोनम के परिवारवालों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। इस पूछताछ से कई और छुपे हुए राज सामने आने की संभावना है, जिससे हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझ सकती है।

Related Articles

Back to top button