पूनम यादव के स्पिन जाल में फंसे ऑस्ट्रेलियन, भारत ने जीता मैच पूनम यादव बनी “प्लेयर ऑफ द मैच”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला T20 वर्ल्ड कप खेला गया। इस महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम ने चार बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से पूनम यादव ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। भारत की बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज पूनम यादव ने इस मुकाबले में अपनी 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर चार बड़े विकेट झटके। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया और चार बार की विश्व कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर मात दे दी।

बता दे कि पूनम यादव भारतीय टीम में पिछले कुछ लंबे समय से खेल रही हैं और उनकी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया था। आईसीसी वर्ल्ड कप में भी पूनम यादव ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था और यहां भी पहले मुकाबले में पूनम यादव ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम को जीत दिलाई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे वहीं ऑस्ट्रेलिया को 133 रन बनाने थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 115 रन पर ही सिमट गई। यह सब पूनम यादव की गेंदबाजी की बदौलत हुआ। हालांकि पूनम यादव के अलावा शिखा पांडे ने भी कमाल की गेंदबाजी करके दिखाएं उन्होंने अपने 3.5 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button