बागपत जिले से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

बागपत जिले की कोतवाली बडौत पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है | जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है | जो कि नशीले पदार्थो की तस्करी किया करते थे और पुलिस ने उन्हें आज मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपयों की कीमत का 45 किलो गांजा बारमद किया है | इसके साथ ही तीन लग्जरी कारे भी बारमद की है जिनसे तस्करी की जाती थी |

बता दें की ये तीन बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो कि मेरठ , गाजियाबाद , मुजफ्फरनगर ओर बागपत समेत कई जनपदों में गांजे की तस्करी करते थे | जिनकी बागपत जनपद पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी और आज सुबह कोतवाली बडौत पुलिस को मुखबिर से गांजा तश्करो की सूचना मिली | जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाइवे से तीन तश्करो, सोनीपत के पवन ओर बागपत जिले के राशिद छपरौली और सिराजुदीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपये की कीमत का 45 किलो गांजा बारमद किया है | साथ ही उनके पास से तीन लग्जरी कारें होंडा सिटी , मारुति ब्रेजा ओर एक हुंडई आई 20 भी बरामद की है जिनसे पकड़े गए तस्करी गांजे की तस्करी किया करते थे |

Related Articles

Back to top button