सांसद जगदम्बिका पाल के आवास पर में तीर्थ क्षेत्र समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल के आवास परिसर में तीर्थ क्षेत्र समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे सांसद व जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर कार्यक्रम में आये प्रान्त प्रचारक व तीर्थ क्षेत्र के जिला प्रमुख का स्वागत किया।सांसद ने कार्यक्रम कहा कि मंदिर निर्माण में अगर हम एक ईंट का भी पैसा अपने पास से दे दे तो ये हमारा सौभाग्य होगा।सांसद व उनकी पत्नी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समपर्ण कार्यक्रम में 25लाख का चेक देकर अपना अनुदान दिया।

ये भी पढ़ें-आरक्षण की सूची को लेकर प्रधान प्रत्याशी का विकास भवन में जमावड़ा

गोरक्ष प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि पूरा भारत नही पूरा विश्व हो रहा है मगन,रामजी को जाति में नही बांध सकता है।दूसरे जाति धर्मो के लोग अल्पसंख्यक व ईसाई लोग भी राम मन्दिर के लिये दान दे रहे है।राम हमारे आदर्श है राम से इस देश की पहचान होती है।राम एक आदर्श पुत्र,पति थे।अच्छा राज्य राम राज्य को ही कहा जाता है।राम मंदिर में कोई पक्ष नही है।जितना लोगो ने सोचा था उससे कई गुना अधिक लोगो ने दे दिया है।राम आदर्श बैरी भी है।राम मंदिर तो बहुत भव्य बनने जा रहा है।सम्पूर्ण मंदिर पत्थरो से बनेगा।राम मंदिर दुनिया के लिये आठवा अजूबा बनने जा रहा है।इस कार्यक्रम में राम मंदिर के लिये अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने भी चंदा दिया।

Related Articles

Back to top button