चिदंबरम को नहीं मिली राहत, 14 दिनों की कस्टडी बढ़ाई गई

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है| ईडी की ओर से एक दिन की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है |

इस बढ़ी हिरासत के दौरान चिदंबरम को तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा | हालांकि उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की छूट दे दी है | साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को अलग सेल में रखे जाने की मांग को भी मान लिया है |

सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में एक महिला वकील ने पूर्व वित्त मंत्री की फोटो लेने का प्रयास किया | इस पर जज नाराज हुए | उन्होंने महिला वकील को तलब किया और उनसे ऐसे तस्वीर लेने की वजह पूछी | इस पर महिला वकील ने अपनी गलती मानी और जज से माफी मांगी | इसके बाद जज ने महिला वकील से मोबाइल से चिदंबरम की फोटो डिलीट करने को कहा | जब महिला वकील ने मोबाइल से चिदंबरम की फोटो डिलीट कर दी तो जज ने उन्हें छोड़ दिया |

इस फैसले के तुरंत बाद पी. चिदंबरम ने एक ट्वीट भी किया | जिसमें चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में सरकार पर कटाक्ष किया | इस ट्वीट में चिदंबरम ने फिर से साफ किया है कि उन्होंने अपने परिवार से यह ट्वीट करने को कहा था | पी चिदंबरम ने इस ट्वीट में लिखा- “कौन जानता है? यूरोपीय यूनियन (European Union) के सांसदों को संसद के अगले सत्र में भाग लेने और सरकार के समर्थन में बोलने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है |”

Related Articles

Back to top button