पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं बदलाव, जानें इन शहरो में क्या है भाव

नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 85.70 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 92.28 रुपये, 87.11 रुपये और 88.29 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की शराब नीति में बदलाव, शराबबंदी के बिहार मॉडल की एक बड़ी जीत: जदयू

डीजल की कीमत दिल्ली में 75.88 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। इसकी कीमत मुंबई में 82.66 रुपये, चेन्नई में 81.14 रुपये और कोलकाता में 79.48 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

पेट्रोल डीजल

दिल्ली——85.70——75.88

मुंबई——-92.28——82.66

चेन्नई——88.29——81.14

कोलकाता—87.11——79.48

Related Articles

Back to top button