एनआइए(NIA) ने उत्तरी भारत में मारी 50 अलग जगहों पर रैड, जानिए क्या हो सकता बरामद।

नैशनल इन्वेस्टीगैशन एजेंसी ने उत्तरी भारत में सोमवार को 50 जगह पर रैड मारी। यह रैड उन्होंने टेररिस्ट संगठनो के खिलाफ करी है जिसमे नार्को-टेररिज़म, हाथायरों की स्मगलिंग, इन्टर गैंग राईवलरी और अन्य आवेध प्रतिक्रियाओ के खिलाफ कड़ी गई है।

नैशनल इन्वेस्टीगैशन एजेंसी ने उत्तरी भारत में सोमवार को 50 जगह पर रैड मारी। यह रैड उन्होंने टेररिस्ट संगठनो के खिलाफ करी है जिसमे नार्को-टेररिज़म, हाथायरों की स्मगलिंग, इन्टर गैंग राईवलरी और अन्य आवेध प्रतिक्रियाओ के खिलाफ कड़ी गई है।

यह ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य बड़ी कन्स्पिरेसी जो गैंग्स की आवेध प्रतिक्रियाओ से जुड़ी हुई है उन्हे खतम करना है। यह सारी रैड दिल्ली, हरियाणा और पंजाब और उत्तरी भारत के बाकी हिस्सों पे कड़ी गई है।

पिछले कुछ महीनों में ड्रोन अतिक्रमण और इन्टर गैंग राईवलरी पर NIA ल मुख्य ध्यान है। 2 दर्जन से भी ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन आइए साल जम्मू- कश्मीर में नजर आ चुके है। NIA अब इन्ही पाकिस्तानी टैरर् संघठनों के उआपर कार्यवाही कर रहा है।

पिछले महीने एंटी-टैरर् एजेंसी ने कई सारी जगहों पर रैड मारी जेसे श्रीनगर, जम्मू, कथूआ, संबा, और डोडा।

इस समय इन्टर गैंग राइवल्री काफी बढ़ चुकी खासकर मई में सिद्धू मूसेवाले की मौत के बाद।

Related Articles

Back to top button