ऐनआईऐ ने करी बिहार मे 32 जगहो पर रेड जानिए पूरा मामला

बिहार मे आज ऐनआईऐ ने एहसान परवेज के आवास पर छापा मारा । यह छापेमारी 32 जगहों पर करी गई है । इस छापेमारी मे पटना, दरभंगा और अररिया भी शामिल है । ऐनआईऐ ने इस रेड की वजह फुलवारीशरीफ से जुड़ें मामले से है ।





यह छापेमारी अररिया के एहसान परवेज के आवास पर करी गई और इसके साथ दरभंगा के नुरुद्दीन जंगी के घर ऐनआईऐ पहुंची । इन सभी के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है और सभी के परिजनों से पूछताछ करी जा रही है । इसके साथ पटना से मरगूब दानिश, अरमान मलिक और शब्बीर आलम को गिरफ्तार किया गया है । इन सभी को मॉड्यूल के मामले के अंतर्गत गिरफ्तारी हुई है ।

 

आरोपियों का क्या था इरादा  ?

यह सब मार्शल आर्ट्स सिखाने से जुड़ा हुआ है जिसमे आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और इसके साथ धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उन्हें उकसाया जाता था । इस रेड मे बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है । इसके साथ भारत को 2047 तक इस्लामिक देश बनाने का उदेश्य भी सामने आया है ।

Related Articles

Back to top button