ग़ाज़ीपुर में पुलिस के सिपाही की मौत के मामले में नया मोड़

ग़ाज़ीपुर में पुलिस के सिपाही की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।मामला खानपुर थान क्षेत्र के रामपुर गांव का है।जहां कल एक खेत मे पुलिस कांस्टेबिल अजय यादव का शव लहूलुहान हालत में मिला था।पुलिस मामले की जांच कर रही थी,कि इसी दौरान आज पड़ोसी गांव इचवल में रहने वाली पुलिस सिपाही की प्रेमिका का शव भी उसके घर के बाड़े में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।जिसके बाद पुलिस छानबीन में मामला हॉनर किलिंग का निकल कर सामने आ रहा है।पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़ कर तफ्तीश कर रही है।खानपुर क्षेत्र के बभनौलि गांव का रहने वाला अजय यादव पुलिस कांस्टेबिल था,और अमेठी जिले के गौरीगंज थाने में तैनात था।इन दिनों वो छुट्टियों में अपने घर आया था।इसी दौरान कल उसका शव रामपुर गांव के एक खेत मे पड़ा पाया गया।शव पर गन शॉट के निशान थे।पुलिस सिपाही का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।जिस पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।लेकिन आज इचवल गांव में रहने वाली सिपाही की प्रेमिका का शव उसके घर के पास मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया।बताया जा रहा था था कि सिपाही ने मृतक युवती से कोर्ट मैरिज कर रखी थी।युवती के शव पर भी गन शॉट के निशान मिले हैं।युवती के शव के पास मृतक सिपाही की चप्पल भी बरामद हुआ है।जिसके बाद सिपाही और उसकी प्रेमिका की हत्या कर अलग अलग शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है।पुलिस इस मामले को हॉनर किलिंग के एंगल से जांच कर रही है।एसपी ओम प्रकाश सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही इस डबल मर्डर केस का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button