हरियाणा में पांच क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद, गिरफ्तार

चंडीगढ़,  हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में बड़ी ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ करते हुये हिसार जिले में एक ट्रक से 527.800 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक में ड्रग्स ले जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगाली-कैमरी रोड पर अवरोधक लगाकर एक ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली, तो इसमें बादाम के कट्टों के पीछे छिपाए गए 29 कट्टों मे 527 किलोग्राम 800 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें-डकैती डालने आये बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर जो हुआ

इस दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान फतेहाबाद जिला निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। प्राथमिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। वह गत चार फरवरी को मुम्बई से चला था और मंगलवाड़ा (राजस्थान) से होते हुए हिसार पहुंचा, मंगलवाड़ा से उसने वाहन में 29 बैग डोडा पोस्त लोड किया था। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button