श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने श्रमिकों के लिया किया कुछ नया

 राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं के तहत श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों को समयानुसार निस्तारित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
जूली ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक हीराराम के पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि अभी सीमित संसाधनों की वजह से श्रम कल्याण से संबंधित लंबित आवेदनों का निस्तारण नहीं कर पाये। उन्होंने बताया कि अभी 173 प्रकरण नागरिक और 458 प्रकरण विभागीय स्तर पर लंबित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट की व्यवस्था होते ही प्राथमिकता से बिलाड़ा में श्रमिकों का बकाया भुगतान किया जायेगा।
इससे पहले श्री जूली ने विधायक हीराराम के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में विगत एक वर्ष में विभिन्न योजनाओं के 694 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जबकि 1108 आवेदन हिताधिकारी के स्तर पर आक्षेपपूर्ति एवं विभागीय स्तर 869 आवेदन लंबित हैं।

Related Articles

Back to top button