मऊगंज महाविद्यालय को मिलेगी नवीन भवन की सौगात – मोहन यादव

रीवा,  मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मऊगंज महाविद्यालय को नवीन भवन की सौगात मिलेगी।


यादव ने कल यहाँ मऊगंज में शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मऊगंज के महाविद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुपात में भवन कम हैं।

ये भी पढ़े – आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के केंद्र के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज

महाविद्यालय को नवीन भवन की सौगात शीघ्र मिलेगी। महाविद्यालय में नये कोर्स शुरू करने के लिये शिक्षाविदों से सलाह लेकर प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्तावों के अनुरूप कार्यों को मंजूरी दी जायेगी। महाविद्यालय सेल्फ फाइनेंस के आधार पर रोजगारमूलक कोर्स शुरू कर सकता है। यदि कोर्स तीन वर्ष तक नियमित संचालित रहे, तो उन्हें पूरा अनुदान दिया जायेगा।


इस मौके पर विधायक मऊगंजप्रदीप पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मऊगंज महाविद्यालय में नवीन भवन की आवश्यकता है। उन्होंने हनुमना में भी कालेज खोलने के मांग की। उन्होंने क्षेत्र के विकास तथा महाविद्यालय के विकास से जुड़ा मांगपत्र मंत्री को सौंपा है।

Related Articles

Back to top button