BJP महिला नेता और 130 अश्लील वीडियो.. अय्याश बेटे की पत्नी ने सुनाई रौंगटे खड़े करने वाली हैवानियत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों से लेकर आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। एक ओर जहां 130 अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक की पत्नी ने सास, ससुर और पति पर गंभीर घरेलू हिंसा, भूखा रखने और मानसिक उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं। पूरे मामले पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है, जबकि विपक्ष ने इसे लेकर जमकर हमला बोला है।
15 दिन से भूख और कैद की जिंदगी, महिला का दर्द छलका
पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिए अपना वीडियो जारी कर कहा कि उसे ससुराल में पिछले 15 दिनों से खाना तक नहीं दिया गया। उसे कमरे में बंद करके रखा जाता है और कहीं भी बाहर जाने की इजाज़त नहीं होती। यहां तक कि बाल धोने के लिए भी उसे शैम्पू मांगना पड़ता है। टीवी या किसी अन्य चीज़ का उपयोग करने की मनाही है। उसका आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
पति दिखाता है अश्लील वीडियो
महिला ने दावा किया कि उसका पति उसे खुद की दूसरी महिलाओं के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो दिखाता है और कहता है – “अब तू बुला अपने घरवालों को, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।” महिला ने बताया कि उसका पति उसे सिगरेट से दागता है और बार-बार धमकाता है। इस मानसिक प्रताड़ना की सीमा अब पार हो चुकी है।
तीन साल से प्रताड़ना, एसी के नीचे नहीं, फर्श पर नींद
पीड़िता ने कहा कि तीन साल से वह इस दर्द को सह रही है। उसे गर्मी में ऊपर के कमरे में फर्श पर सुलाया जाता है जबकि पूरा परिवार नीचे एसी में रहता है। उसे यह ताना दिया जाता है कि “तेरे घर से कुछ नहीं आया है, तुझे यहां रहने का अधिकार नहीं है।” महिला ने बताया कि शादी से पहले उसके पति के अफेयर के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी, जबकि अब वो खुलेआम संबंध बना रहा है।
वायरल हुए 130 अश्लील वीडियो, होटल और रेस्टोरेंट में शूटिंग
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब भाजपा नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यह वीडियो शहर के अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट में शूट किए गए हैं। बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला भी विवाहित है और अपने पति से अलग रह रही है। इन वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
चार साल से चल रहा विवाद, पुलिस रही मूकदर्शक
पीड़िता और उसके पति के बीच पिछले चार वर्षों से विवाद चल रहा है। सिगरेट से जलाने की शिकायत पुलिस तक पहुंची थी, मगर राजनीतिक प्रभाव के कारण पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया। महिला का आरोप है कि उसका पति जानबूझकर प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर उसे दिखाता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।
अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “भाजपा में कोई है?” उन्होंने लिखा कि “मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़ हुआ है। यह कांड भाजपाइयों के ही कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है। यह खुलासा भाजपाइयों के घर से ही हुआ है, इसलिए इस बार IT सेल भी विपक्ष पर आरोप नहीं लगा सकती।”
“महिलाएं भाजपाइयों के साये से भी दूर रहेंगी”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “अब महिलाएं भाजपाइयों के साये से भी दूर हटकर चलेंगी। महिला विंग में तो सन्नाटा छा जाएगा। भाजपा के ‘पार्टी विद अ डिफरेंस’ के नारे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब साफ हो गया है कि भाजपा किस मायने में डिफरेंट है। ऐसे मामलों में कोई मुकाबला नहीं करना चाहेगा।”
भाजपा की चुप्पी, विपक्ष का हमला
पूरा मामला सामने आने के बाद भी भाजपा के किसी भी नेता या महिला मोर्चा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जिला संगठन से लेकर राज्य स्तर तक सबने चुप्पी साध रखी है। दूसरी ओर सपा, बसपा और कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं और उनके परिवार की असलियत जनता के सामने आ रही है। मगर प्रशासन सत्ता के दबाव में निष्क्रिय है।
पुलिस जांच में बड़ा सवाल – वीडियो लीक कैसे हुए?
130 अश्लील वीडियो एकसाथ वायरल कैसे हो गए? क्या इन्हें खुद आरोपी या उसकी प्रेमिका ने लीक किया या कोई और इसमें शामिल है? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस जांच का हिस्सा है, लेकिन वीडियो की मात्रा और इसमें दिख रही जगहों को लेकर कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।