LUCKNOW : GOVERNOR HOUSE में लगेगी शाकभाजी प्रदर्शनी, फ़रवरी में होगा आयोजन

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (uttarpradesh) के राजभवन(governor house) में आगामी 6 से 8 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय(state level) फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी लगेगी । प्रदर्शनी को लेकर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी (Rajendra Kumar Tiwari) की यहां हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव उद्यान मनोज सिंह (Manoj Singh), आवास आयुक्त अजय चैहान, मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार, नगर आयुक्त लखनऊ अजय द्विवेदी सहित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति के सदस्य शामिल हुये ।

कोविड प्रोटोकाॅल के अंतर्गत होगा आयोजन

प्रदर्शनी में कोविड प्रोटोकाॅल(protocol) एवं इस सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देशों(guidelines) का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा । पर्याप्त मात्रा में सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि की भी व्यवस्था रहेगी। प्रदर्शनी शुभारंभ 06 फरवरी को तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 08 फरवरी को होगा । प्रदर्शनी के उद्घाटन से पूर्व गमले में लगे फूल, शाकभाजी, शोभाकार पौधों, औषधीय पौधों तथा फल, शाकभाजी, खाद्य प्र्रसंस्कृत पदार्थ, कलात्मक पुष्प सज्जा, कट फ्लावर आदि की प्रविष्टियों को लगाने व जजिंग का कार्य किया जायेगा।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रविष्टि शुल्क तथा प्रदर्शनी स्थल में प्रवेश शुल्क (entry fees) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रदर्शनी की जानकारी के लिये शहर और जिला मुख्यालय पर होर्डिग्स(hordings) लगाई जायेगी ।

Related Articles

Back to top button