LIVE : ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे मुकाबला, भारत को 10 विकेट से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे मुकाबला, भारत को 10 विकेट से रौंदा

 

ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की शतकीय पारी

India – 228-7(44.3)

भारत को सातवां झटका, ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट

India – 177-5 (36)

 

रविंद्र जडेजा ने खोले हाथ जड़ा लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का

India – 164-5(33)

भारत का पांचवा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर हुए आउट

India – 156-4(31.2)

भारत को लगा चौथा झटका, कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर हुए आउट

विराट कोहली का ज़म्पा की गेंद पर करारा छक्का

India – 150-3 (20)

भारत को लगा तीसरा झटका, शिखर धवन 74 रन बनाकर हुए आउट

India – 100-1 (20)

शिखर धवन ने ठोका अर्धशतक, केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज़ पर

India – 34-1 (8.3)

India – 19-1 (6)

बाल बाल बचे शिखर धवन | पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी पर एलबीडबल्यू होते हुए बचे | ऑस्ट्रेलिया ने लिया डीआरएस | थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट

शिखर धवन और केएल राहुल को करनी होगी अच्छी पार्टनरशिप।

India – 17-1 (5)

India – 13-1 (4.4)

विराट कोहली की जगह आज केएल राहुल वन डाउन बल्लेबाजी करने आए

भारत का 13 रन पर गिरा पहला विकेट, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर हुए आउट

भारत ने इस समय 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 13 रन बना लिए हैं

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 1:30 से शुरू हो चुका है | विराट कोहली कि कप्तानी में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में हैं। साथ ही पिछले कुछ मुकाबलों को देखा जाए तो भारत को भारत में बड़ी से बड़ी टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Related Articles

Back to top button