भदोही में जानिए क्यों, कालीन कारोबारी ने किसान को दौड़ा कर मारी गोली और फिर हुआ फरार

 

 

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कालीन कारोबारी ने मेड़बंदी के विवाद में एक किसान को गोली मार दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार्पेट सिटी (Carpet city) के जमीन पर किसान शिवशंकर उर्फ कान्हा पटेल सुबह मेड़बंदी करवा रहा था कि पास के ही रहने वाले एक कालीन कारोबारी बब्लू ने इसका विरोध करने के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच बब्लू ने असलहे से दो राउंड फायर किया। जब कान्हा भागने लगा तो दौड़कर कालीन कारोबारी ने कान्हा पटेल को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी हैै। आक्रोशित ग्रामीणों ने बब्लू के कालीन कारखाने पर पहुंच कर एक चार पहिया तथा बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। आरोपी फरार है।

Related Articles

Back to top button