जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि “हमारे सीएम योगी बहुत अच्छे हैं” !

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का डायलॉग “मै योगी को योगी नही मानता “ जो 2019 में सबसे ज्यादा सुपर डूपर हिट हुआ | चाहे 2019 के लोकसभा चुनाव हो या फिर उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव | हर चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का डायलॉग सूपर डूपर हिट हुआ और उसके बाद चाहे मीडिया हो या फिर विपक्ष हर किसी ने इस बयान पर चुटकी लेनी शुरु कर दी | लेकिन ये बात और है कि अखिलेश यादव के इस बयान के बाद जो नज़दीकियां मुलायम सिंह यादव और सीएम योगी के बीच बढ़नी शुरु हुई थी वो नज़दीकियां दूरियों में तब्दील होने लगी | चाहे उन्नाव पीड़िता का मामला हो चाहे झांसी का पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला | हर मुद्दे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्नाथ को कोसते हुए ही नज़र आए |

चाहे उत्तर प्रदेश राज्य की आर्थिक स्थिति हो या फिर सूबे का लॉ इन ऑर्डर हर मसले के लिए कभी यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेस कर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तो कभी योगी सरकार की नीतियों को लेकर धरना देते हुए नज़र आए | यहां तक जब पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा था तो उस दौरान भी सीएए का विरोध करने के लिए सपाई सड़को पर आ गए और जम कर सीएए का विरोध किया लेकिन 3 जनवरी की अपनी प्रेसं कांफ्रेस में अखिलेश यादव कुछ ऐसा गए जिसे सुनने के बाद हर सुनने वाले के कान खड़े हो गए | लोग चौक गए कि क्या शब्द अखिलेश यादव के मुंह से ही निकले है | हर मुद्दे पर सीएम योगी को घेरने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या सीएम योगी के लिए कुछ ऐसा भी कह सकते है | सीएम योगी की सेल्फी पर चुटकी लेने वाले अखिलेश यादव क्या कभी सीएम योगी की तारीफ भी कर सकते है | जी हा बिल्कुल सही सुना आपने सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सीएम योगी की तारीफ कर रहे है और तारीफ करते हुए कह रहे है कि सीएम योगी हमारे बहुत अच्छे मुख्यमंत्री है |

अब आप सोच रहे होंगे कि ये उल्टी गंगा कैसे बहने लगी, इससे पहले की आप ज्यादा कंफ्यूज हो | चलिए अब आपको इस बयान की हकीकत भी बता देते है | जिसमें अखिलेश यादव सीएम योगी का अच्छा मुख्यमंत्री बता रहे है |

दरअसल अखिलेश यादव अपने इस बयान से सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ नही बल्कि खिचाई कर रहे है | ऐसे में सीएम योगी को लेकर अखिलेश यादव का ये ताज़ा बयान कितना हिट होगा ये तो उत्तर प्रदेश की सियासत ही बताएंगी |

Related Articles

Back to top button