जाने आज CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को कौन-कौन सी नई योजनाओं की सौगात दी

गोरखपुर: नये साल के मौके पर अपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को कैंपियरगंज के लोगों को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने कैंपियरगंज के जेपी इंटर कालेज के प्रांगण में एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया और स्थानीय लोगों को लिये कई योजनाओं की घोषणा की। इस रैली में सीएम योगी के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

रैली को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने इस अवसर पर शंखनाद और दीप प्रज्जवलन के साथ सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि विकास इन परियोजनाओं काे शिलान्यास और लोकार्पण के साथ कैपियरगंज विकास की नई उचाईयों को प्राप्त करेगा।उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सड़कों की भी घोषणा की।

बड़ी संख्या में रैली में आये लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी सरकार द्वारा किये जा रहे कई तरह के विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

सीएम योगी की रैली को लेकर यहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यस्था की गयी है। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी अभी यहां कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे और नये साल पर गोरखपुर की जनता को कई नई योजनाओं का गिफ्ट देंगे।

Related Articles

Back to top button