एपल के नए फोन

आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च, 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे; इसकी शुरुआती कीमत 69900 रुपए

एपल ने मंगलवार को देर रात अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए। इसमें आईफोन 13 सीरीज के साथ नया एंट्री लेवल आईपैड, आईपैड मिनी, एपल वॉच सीरीज 7 शामिल हैं। एपल ने अपने नए आईफोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड बनाया है। भारत में आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, आईफोन 13 प्रो की बिक्री 30 अक्टूबर से और आईफोन 13 प्रो मैक्स की बिक्री 13 नवंबर से शुरू होगी। एपल के इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं। शुरुआत करते आईफोन 13 सीरीज से…

आईफोन 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमतें

एपल ने आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं। आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 को एक कैटेगरी में रखा गया है। चलिए सबसे पहले इन्हीं के बारे में जानते हैं…

आईफोन 13 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। वहीं, आईफोन 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 476ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में एल्युमिनियम डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 मिनी का वजन 141 ग्राम और आईफोन 13 का वजन 174 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।

बात करें कैमरा की तो दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.6 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/2.4 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 5x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पोट्रेट मोड, बोकेह इफेक्ट और डेप्थ कंट्रोल मिलता है। इसमें शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसमें 63 मेगापिक्सल के बराबर पैनोरामा शॉट्स ले सकते हैं। इसमें नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, लाइव फोटोज जैसे मोड मिलते हैं।वीडियोग्राफी के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है। इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी की बात करें तो दोनों मॉडल में लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 20 वॉट का एडॉप्टर से 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। आईफोन 13 मिनी में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 55 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा। इसी तरह, आईफोन 13 में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।

अब बात करते हैं आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत की….

आईफोन 13 प्रो में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल और डेनसिटी 460ppi है। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले प्रोमोशन के साथ दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल और डेनसिटी 458ppi है। दोनों मॉडल को राउंड आकार का डिजाइन दिया गया है।ये डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करते हैं। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इस पर फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंस ऑलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। दोनों फोन में स्टेनलैस स्टील डिजाइन दिया है। इन दोनों मॉडल को ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर में खरीद पाएंगे। इनके डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड और बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप दी है। इसके साथ इसमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है। आईफोन 13 प्रो का वजन 203 ग्राम और आईफोन 13 प्रो मैक्स का वजन 238 ग्राम है। ये आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। जो फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं उन्हें ये रेटिंग दी जाती है। यानी ये मॉडल 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम करेंगे।

बात करें कैमरा की तो दोनों मॉडल में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें पहला टेलीफोटो, दूसरा वाइड और तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। टेलीफोटो का अपर्चर ƒ/2.8, वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.5 और अल्ट्रा वाइड लेंस का अपर्चर ƒ/1.8 है। ये 120 डिग्री एरिया कवर करता है। ये 2x ऑप्टिकल और 15x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल लेंस दिया है।बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें पोट्रेट मोड, बोकेह इफेक्ट और डेप्थ कंट्रोल मिलता है। इसमें शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया है। इसमें 63 मेगापिक्सल के बराबर पैनोरामा शॉट्स ले सकते हैं। इसमें नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, लाइव फोटोज जैसे मोड मिलते हैं। नाइट मोड में पहली बार तीनों कैमरा एक साथ यूज कर पाएंगे।वीडियोग्राफी के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड मिलता है। इससे फुल HD (1080p) पर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड से रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं, HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यूजर फुल HD रेजोल्यूशन वाली स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर पाएगा। इसके साथ, टाइम लैप्स, नाइट मोड, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8MP फोटो, प्लेबैक जूम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी की बात करें तो दोनों मॉडल में लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग और 7.5 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये 20 वॉट का एडॉप्टर से 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी। आईफोन 13 प्रो में 122 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा। इसी तरह, आईफोन 13 प्रो मैक्स में 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक स्ट्रीमिंग, 95 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।

अब बात करते हैं एपल के न्यू आईपैड और आईपैड मिनी के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की….

एपल ने अपने दो नए आईपैड भी लॉन्च किए हैं। इसमें एक एंट्री लेवल तो दूसरा मिनी मॉडल शामिल है। न्यू आईपैड में 10.2-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें पुराने आईपैड की तरह ही टच ID होम बटन मिलेगा। इसमें एपल स्मार्ट कीबोर्ड और लॉजिटेक रग्ड कीबोर्ड ट्रैकपैड कॉम्बो का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें पहली जनरेशन एपल पेंसिल सपोर्ट भी दिया है। 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 46,900 रुपए और 256GB की 60,900 रुपए है।

आईपैड मिनी में टॉप बटन पर टच ID है और इसमें स्लिम और यूनिफॉर्म बेजल के साथ 8.3-इंच का ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। आईपैड मिनी में ट्रू टोन फ्लैश के साथ 12MP का रियर कैमरा है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। फ्रंट में 12.2MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसमें स्टीरियो ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, USB-C और 5G कनेक्टिविटी मिलती है। इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 30,900 रुपए और 256GB वैरिएंट की कीमत 44,900 रुपए है।

अब बात करते हैं एपल वॉच सीरीज 7 के स्पेसिफिकेशन और कीमत की…

इसका डिजाइन पिछली सीरीज की तरह ही लग रहा है। डिस्प्ले के चारों ओर 1.7mm के बेजल्स दिए हैं। इसमें ऑलवेज ऑन स्क्रीन मोड में 70% अधिक ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें रिडिजाइन किया गया बड़ा बटन मिलेगा। सीरीज 6 के मुकाबले स्क्रीन पर 50% ज्यादा टेक्स्ट में आएगा। वहीं, टाइपिंग के लिए फुल की-बोर्ड मिलेगा।सीरीज 7 में नए फेस शामिल किए गए हैं। वॉच को IP6X वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। यानी इसे पहनकर स्विमिंग भी कर पाएंगे। ये 8 मिनट की चार्जिंग पर 8 घंटे के लिए नींद को ट्रैक करेगी। इसमें USB-C टाइप फास्ट चार्जिंग केबल सपोर्ट दिया है। इससे वॉच 30% ज्यादा फास्ट चार्ज होगी। इसमें कुल 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

वॉच 7 सीरीज में आउटडोर साइकिलिंग के लिए बेहतर सपोर्ट मिलेगा। जब आप साइकिलिंग करना बंद कर देंगे तो वॉच वर्कआउट सेशन को ऑटोमैटिक काउंट करना बंद कर देगी। फॉल सपोर्ट फीचर बाइक या किसी ट्रिप के दौरान दुर्घटना होने पर इमरजेंसी सर्विस से कॉन्टैक्ट करेगा। फिटनेस प्लस ऐप के जरिए अपने वर्कआउट को दोस्तों से शेयर कर पाएंगे।वॉच को एल्युमिनियम वैरिएशन के 5 कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू, रेड और डार्क ग्रीन में खरीद पाएंगे। वॉच सीरीज 3 की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,653 रुपए), वॉच SE की कीमत 279 डॉलर (लगभग 20,543 रुपए) और सीरीज 7 की कीमत 399 डॉलर (लगभग 29,379 रुपए) से शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button