जानिए मौसम के बारे में

हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कहीं कहीं बारिश हुई तथा मनाली में गरज के साथ बारिश हुई ।
आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली में 16 मिलीमीटर ,कल्पा सात मिमी ,केलांग और भुंतर में पांच -पांच मिमी बारिश हुई । कुल्लू ,लाहुल स्पीति और किन्नौर जिले में कुछ अन्य स्थानों पर बारिश होने की खबर है।
राज्य में ऊंचाई वाले स्थानों तथा चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ जिससे केलांग का पारा शून्य डिग्री , कल्पा दो डिग्री , मनाली पांच डिग्री ,कुफरी 10 डिग्री ,शिमला 13 डिग्री ,सुंदरनगर 14 डिग्री,भुंतर 19 डिग्री ,धर्मशाला 11 डिग्री, उना 17 डिग्री , नाहन 19 डिग्री , धर्मशाला 11.4 डिग्री, उना 17.4 डिग्री , नाहन 19.3 डिग्री ,पालमपुर 15 डिग्र्री रहा ।
मंडी 11.1 डिग्री , सोलन 16.2 डिग्री , कांगडा 17.4 डिग्री , बिलासपुर 16 डिग्री , हमीरपुर 14.9 डिग्री , चंबा 12.9 डिग्री और डलहौजी 9.8 डिग्री रहा ।
अगले कुछ दिन मौसम खुश्क रहने के आसार हैं ।

 

Related Articles

Back to top button