भारतीय नौसेना को HAL से मिले तीन MK-3 एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को तीन एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सौंप दिया गया। ये तीनों स्वदेशी हैं।

देश में बनाए गए (made in India) इन हेलीकॉप्टरों में तटीय सुरक्षा (coastal security) की क्षमता है।  मार्क -III ALH का निर्माण तटीय सुरक्षा के लिए किया गया।

HAL ने एयरो इंडिया के दौरान 16 Mk-III हेलीकॉप्टरों में से तीन को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Indian Navy Chief Admiral Karambir Singh) को सौंप दिया।

बता दें कि ये मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर हैं। इनमें एडवांस सेंसर लगे हैं। इसमें फुल ग्लास कॉकपिट के साथ HAL के इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर डिस्प्ले सिस्टम (IADS) लगे हैं।

इसके अलावा इसमें नए सिस्टम व  अधिक ताकतवर शक्ति (Safran Ardiden 1H1) इंजन भी है।  भारतीय नौसेना ने 16 Mk-III का ऑर्डर दिया था ताकि इसके पुराने फ्लीट की घटती कार्यक्षमता की भरपाई हो सके।

यह 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद सरकार द्वारा नौसेना को दी गई तटीय सुरक्षा की जिम्मेदारी में मदद करेगा।

इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। ये हेलीकॉप्टर एवायोनिक्स (avionics) व अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों से लैस हैं।

Related Articles

Back to top button